वाणीश्री न्यूज़ , पटना  कोरोना का प्रकोप खत्म होते ही बिहार में विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका हैं।बता दे की पिछले एक वर्ष से देश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा शिक्षा प्रभावित हुई है।एक तरफ जहां विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा लिया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ बिहार से डी.एल.एड कर रहें प्रशिक्षुओं में परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं होने से चिंता का विषय बना हुआ हैं।

बताते चले की डी०एल०एड सत्र 2019-21 का सत्र जून 2021 में ही समाप्त हो गया हैं तो वही सत्र 2020-22 के प्रशिक्षु द्वितीय वर्ष में प्रवेश कर चुके है।बता दे कि वर्तमान में दोनो सत्रों का परीक्षा प्रपत्र भी भरा जा रहा है।लेकिन अभी तक बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया।इससे संबंधित प्रशिक्षु बार- बार शिक्षा विभाग एवं बिहार बोर्ड से परीक्षा जल्द लेने की गुहार लगा रहे है लेकिन कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिल रहे है।

सबसे ज्यादा परेशान द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु है क्युकी बहुतों प्रशिक्षु को अन्य पाठ्यक्रम में नामांकन भी लेना है।प्रशिक्षु आशीष कुमार,अभिषेक कुमार,तेजस्वी आनंद,कमल किशोर,सोनम कुमारी आदि का कहना हैं कि बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा भी हो चुकी है,24 सितंबर से पहले चरण के चुनाव भी होने है हमे डर सता रहा है की कहीं हम सब की परीक्षा पंचायत चुनाव से बाधित न हो जाए।

अगर ऐसे होता है तो हम सब अन्य पाठ्यक्रम में नामांकन समय पर नहीं ले पाएंगे और एक साल खराब हो जाएगा।दिसंबर में सीटीईटी की भी परीक्षा होनी है अगर उससे पहले हमलोगों की डी.एल.एड की परीक्षा हो जाती है तो सीटीईटी की तैयारी भी अच्छे कर सकेंगे।प्रशिक्षुओं का कहना है की बिहार बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर पंचायत चुनाव से पहले परीक्षा ले,जिससे प्रशिक्षुओं को अन्य पाठ्यक्रम में नामांकन का मौका मिल सके।इस संबंध में टीचर्स एकेडमी ग्रुप के फाउंडर शिवम प्रियदर्शी ने निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण को मेल के माध्यम से परीक्षा लेने संबंधी पत्र लिखकर जल्द से जल्द परीक्षा लेने की मांग की।

 

Google search engine
Previous articleबिहार में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति बदतर,कहीं एक तो कहीं दो शिक्षक के सहारे चल रहे विद्यालय
Next articleबाया नदी में आए उफान और नहरों के ओवर फ्लो के कारण बाढ़ से परेशान लोग