राज्यपाल के आगमन से पूर्व गौशाला परिसर का डीएम एवं एसपी ने लिया जायजा

वाणीश्री न्यूज़, तेघड़ा। रविवार को तेघड़ा गौशाला परिसर में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान के आगमन की तैयारी का जायजा डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार ने लिया। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित हेलीपेड ,गोशाला परिसर में बन रहे मंच, गैलरी, वाहन पार्किंग आदि का गहन जांच कर आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर गौशाला समिति के उपाध्यक्ष सुरेश रौशन, सचिव शिवकुमार केजरीवाल ने डीएम एवम एसपी को चादर एवम मोमन्टो देकर सम्मानित किया।

डीएम, एसपी एवम गोशाला समिति सदस्य के सकारात्मक विचार से राज्यपाल का भव्य स्वागत होगा। प्रखण्ड से गौशाला तक जगह जगह पर तोरण द्वार बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ बाजार में कई जगहों पर बेरेकेटिंग किया जा रहा है।

मौके पर राज्यपाल के शिक्षा सलाहकार जी डी गोयनका, चंदन अग्रवाल, एसडीओ राकेश कुमार, डीसीएलआर मनोज कुमार, अपर एसडीओ अविनाश कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, थानाप्रभारी हिमान्शु कुमार सिंह, नगर परिषद कार्यपालक रमन कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडे, सीओ परमजीत सिरमौर, पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार, विकाश सिंह, किसान मखरिया सहित गोशाला समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleबाढ़ की समस्या दूर करने को लेकर ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम
Next articleजातीय जनगणना के मांग को लेकर राजद किया समाहरणालय के समकक्ष प्रदर्शन