हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी उदिता सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग माध्यम से बाढ़ प्रभावित होने वाले अंचलों के सीओ को संभावित बाढ़ से बचाव एवं प्रभावित परिवार को दिए जाने वाली सभी सुविधाओं की समुचित तैयारी रखने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने इस मौके पर बाढ़ से संबंधित आपदा प्रबंधन के तैयारियों की वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में अंचल वार समीक्षा की।उन्होंने कहा कि गंगा नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए अगले तीन-चार दिन बहुत ही चौकस रहने की जरूरत है।

इसके लिए सभी बांधों एवं तटबंधों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया।उन्होंने कहा कि संबंधित थाना से बात कर प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराई जाए तथा तटबंधों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराएं।डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी महनार को निदेश दिया कि रात्रि पहर वह स्वयं अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखें।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 2016 में आई बाढ़ से जितने पंचायत प्रभावित हुए थे।

उन सभी पंचायतों के लिए बाढ़ से बचाव, सुरक्षा मानको एवं सामुदायिक किचेन संचालन से संबंधित सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए।इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम कहां-कहां प्रतिनियुक्त करनी है, उसे चिन्हित कर लिया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधिगण से विमर्श कर कार्ययोजना बना ली जाए।सभी अंचलों में नावों की व्यवस्था रखी जाय तथा जल जमाव से घीरे गांवों अथवा पंचायतों में नावों का परिचालन कराई जाय ताकि किसी भी परिस्थिति में बाढ़ प्रभावित परिवारों को कोई परेशानी नहीं हो।

उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार सामुदायिक रसोई का संचालन करा दिया जाएं एवं सभी प्रभावित लोगों को भोजन कराई जाए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रसोई संचालन के लिए हर जगह टीम बना दिया जाए और टीम के सभी सदस्यों को मानक संचालन प्रक्रिया की जानकारी दे दी जाए। जिलाधिकारी ने वाया नदी के जलस्तर को लेकर भी अंचलाधिकारियों से पुछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने निदेश दिया कि समुचित रूप से नाव,सामुदायिक किचेन, रिलीफ कैंप संबंधी व्यवस्था एवं आनुग्रहिक अनुदान की सूची अद्यतन कराकर रखें।समीक्षा बैठक में अंचलाधिकारियों ने बताया कि अभी वाया नदी का जलस्तर स्थिर है।

बैठक में भगवानपुर के अंचलाधिकारी ने कहा कि निचली क्षेत्रों में जल जमाव के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। अभी यहां पर दो नावों का परिचालन कराया जा रहा हैं और एक जगह सामुदायिक किचेन भी प्रारंभ करा दिया गया है।जिलाधिकारी ने महुआ सीओ को जल जमाव को दूर कराने तथा पानी को निकालने की व्यवस्था कराने का निदेश दिया और कहा कि अगर किसी सहायता की जरूरत हो तो बता दें।समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा, अपर समाहर्ता जितेंद्र प्रसाद साह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वकील प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन डीसीएलआर सदर स्वनिल, कार्य विभागों के अभियंता एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता की।

Google search engine
Previous articleराज्यव्यापी आह्वान पर एआईएसएफ का जोरदार प्रदर्शन,डीएम को सौंपा मांग पत्र
Next articleमुख्यमंत्री ने विडीओ कांफ्रेंसिंग से किया वैशाली जिले में विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन,शिलान्यास,कार्यारंभ और लोकार्पण