खुद आरक्षण सीट से जीतकर सांसद बने है वह आरक्षण के विरोध में बात न करें: रामनाथ रमण

हाजीपुर(वैशाली)।जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ रमण पासवान ने जन्दाहा प्रखंड स्थित हीरपुर गांव में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए लोजपा के सांसद चिराग पासवान के आरक्षण विरोधी बयान पर कहा कि जो खुद आरक्षण सीट से जीतकर सांसद बने है वह आरक्षण के विरोध में बात न करें।आरक्षण देश के नागरिकों को संविधान ने दिया है।जिनका पूरा खानदान आरक्षण के बल पर सांसद,विधायक,मंत्री बना हो वह दूसरों को नसीहत न दें।

वहीं चिराग पासवान को चैलेंज करते हुए कहा कि पहले वह जमुई सीट से इस्तीफा दें और फिर किसी जेनरल सीट से चुनाव जीत कर बताएं तो मैं राजनीति करना छोड़ दूंगा। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दलित-महादलित बनाए जाने के बयान पर भी रामनाथ रमण पासवान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के दलितों को जो सम्मान दिया है वह हमेशा याद रखा जाएगा।

दलित-महादलित करने पर कहा कि यह तो सम्मान दिलाने के लिए किया मगर चिराग पासवान खुद दलितों के नेता होने के बावजूद अपने खानदान के अलावे किसी दलित के बेटे को टिकट नहीं दिया।बिहार के पंचायतों में दलित-महादलित के लोग प्रतिनिधित्व कर रहे हैं यह नीतीश कुमार की देन है।वहीं चिराग और पशुपति पारस के बीच चल रहे टीका टिप्पणी पर बात करते हुए कहा कि जो लोग पशुपति कुमार पारस को विभीषण कह रहे हैं तो वह खुद रावण हैं।

वैसे इस सवाल पर ज्यादा बात करने से परहेज किया और कहा कि यह उनका पारिवारिक विवाद है।वहीं कोरोना के टीकाकरण पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण जरूर कराएं और अफवाह पर ध्यान न दें।सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें और कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए सरकार की हर कदम पर मदद करें।

Google search engine
Previous articleजिला से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क हुई बदतर,झील में तब्दील
Next articleपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली की बैठक सम्पन्न