हाजीपुर,वैशाली । जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण के द्वारा पूरे दलबल के साथ हाजीपुर शहर के व्यस्ततम चौक अनजान पीर के पास सड़कों पर अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कुल 10 ट्रकों को पकड़ा गया जो यातायात के नियमों का उल्लंघन कर वहां खड़ा पाए गए। इन ट्रकों पर कुल 65 हजार की राशि दंड के रूप में वसूली की गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अंजानपीर चौक के पास खराब पड़े कुछ ट्रक भी पाए गए जिसे ट्रेन के द्वारा वहां से हटवाया गया और यातायात को सुगम बनाया गया। उन्होंने कहा कि आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के द्वारा कल ही राष्ट्रीय उच्च पथ का परिसदन हाजीपुर से लेकर अंजानपीर तक निरीक्षण किया गया एवं यत्र तत्र खड़े वाहनों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।
जिला अधिकारी के द्वारा नियमित रूप से सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से बना रहे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग और स्थानीय थाना के द्वारा संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग की जाएगी और जहां तहां लगे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ एम बी आई श्री दिलीप कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक श्री हरे राम एवं स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।