सहदेई बुजुर्ग।देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी में दहेज की मांग पूरा नही होने पर एक विवाहिता को हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया। घटना को लेकर विवाहिता के पिता ने ससुराल वाले पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
थाने में दिए आवेदन में विवाहिता के पिता समस्तीपुर जिले के जौनपुर निवासी सुखनंदन पासवान ने बताया कि उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी 6 साल पहले देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी सूरज पासवान के पुत्र अभय पासवान के साथ अच्छी तरह दिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था जिसमे उपहार स्वरूप सभी सामान दिया गया।शादी के बाद प्रियंका कुमारी को दो बेटा है एक दो साल और दूसरा 8 माह का।लेकिन शादी के दो साल बाद से ही मेरी बेटी को ससुराल में सभी सदस्यों द्वारा सोने की चैन की मांग करने को लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा जिसकी खबर मेरी बेटी फोन कर मुझे देती थी ।लेकिन बीते 5 जून 2021 को शाम मेरी बेटी प्रियंका कुमारी ने फोन कर कहा कि उसे जान से मारने कि धमकी दे रहा है जिसके बाद उससे मोबाइल छीन लिया गया और जब दुवारा सम्पर्क करने की कोशिश किया तो परिवार के सभी लोगो का मोबाइल बन्द था।
जिसके बाद अगले दिन 6 जून की सुबह किसी ने सूचना दिया कि आपकी बेटी की हत्या कर शब ग़ायब कर दिया गया है और जब हम लोगो अपनी बच्ची के यंहा पंहुचे तो ना मेरी बेटी मिली और ना ही परिवार के कोई सदस्य साथ ही दोनो बच्चा का भी कोई आता पता नही चला जिसके बाद विवाहित के पिता ने देशरी थाना में पति अभय पासवान, ससुर सूरज पासवान, सास धर्मशीला देवी,भैंसुर पंकज पासवान, देवर रवि पासवान,आदि पर हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज कराया गया।