वाणीश्री न्यूज़, वैशाली । जिले के वैशाली प्रखंड में ई-श्रमीक कार्ड महा अभियान का शुभारंभ किया गया इस मौके पर मुरली मनोहर मणी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित रहे। वैशाली प्रखंड स्थित भगवानपुर रत्ती बाजार वसुधा केंद्र में केंद्र पर परिश्रम कार्ड निबंधन महाअभियान के शुभारंभ के मौके पर वैशाली के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी  ने ई-श्रमिक कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उन्होंने सभी असंगठित श्रमिकों के अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड  बनाने की अपील कीये।

उन्होंने सभी मजदूर को इस कार्ड के बारे में अब तक अवगत कराते हुए इससे जुड़ने के अपील की है उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए सभी असंगठित श्रमिक जिनका उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष तक की हो और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड बैंक पासबुक मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से सीएससी सेंटर पर लेकर आए आयकर दाता ईपीएफओ एवं ईएसआईसी के सदस्य ई-श्रमीक कार्ड के लिए पात्र नहीं रखते हैं।

 

Google search engine
Previous articleसुप्रिया को इंसाफ दिलाने के लिए महागठबंधन का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
Next articleबैंक ऋण की अदायगी नहीं करने वालों की सूचि तैयार कर की जायेगी कार्यवाई