riपोर्ट: प्रेम कुमार झा, हाजीपुर। आज वर्चुअल माध्यम से माननीय शिक्षा मंत्री बिहार श्री विजय कुमार चौधरी एवम मुख्य सचिव बिहार ने वैशाली सहित बिहार के सभी जिलाधिकारी एवम जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की । इस बैठक में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन हेतु काउंसेलिंग के लिए तिथि निर्धारित करने का निदेश दिया गया ।
इस बैठक उपरांत जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने विभागीय निदेशानुसार नगर परिषद हाजीपुर , नगर पंचायत लालगंज एवम महुआ नियोजन इकाई का काउंसलिंग दिनांक 05.07.2021 एवम 06.07.2021 को एवम प्रखंड नियोजन इकाई देसरी , चेहरकलां एवम वैशाली का दिनांक 07.07.2021 एवम 08.07.2021 को राजकीय अम्बेडकर आवासीय विद्यालय ,दिघ्घी हाजीपुर में निर्धारित किया गया है । साथ ही पूरी नियोजन प्रक्रिया को निष्पक्ष , पारदर्शी एवम शांतिपूर्वक को सम्पन्न कराने का निदेश दिया गया है ।