हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने मंगलवार को सोनपुर के द्वारा पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी का विदाई समारोह उनके कक्ष हाजीपुर में पहुंचकर किया।
इस मार्मिक विदाई समारोह में महाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल से आए प्रतिनिधियों एवं जोनल प्रतिनिधि से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के जोनल महासचिव प्रमोद कुमार ,पूर्व अध्यक्ष मुद्रीका प्रसाद सिंह, पूर्व जोनल अध्यक्ष ओमप्रकाश मानव मंडल सचिव पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नगर मंडल अध्यक्षनीरज कुमार सिंह, कुमार विजय मंडल सचिव सोनपुर, मनोज कुमार मंडल सचिव समस्तीपुर ,निलेश कुमार जोनल वित्त सचिव ,रमेश महतो मंडल अध्यक्ष धनबाद एवं मंडल सचिव राणा रत्नेश कुमार सिंह मंडल वित्त सचिव गौरी शंकर सिंह वेंकटेश नारायण मंडल सचिव दानापुर प्रभात रंजन मंडल अध्यक्ष आदि द्वारा महाप्रबंधक को मिथिला का पाग, साल मिथिला पेंटिंग एवं विष्णु चरण प्रतिरूप एवं बुके देकर उनका अभिवादन किया गया।
सारे प्रतिनिधि इस सम्मान समारोह में महाप्रबंधक के साथ-साथ सभी प्रतिनिधि भावुक एवं भाव विभोर हो गए । इस कार्यक्रम में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे सलील कुमार झा अग्रणी रहे कथा महाप्रबंधक ने सभी को अपना सुभाष स्नेह एवं आशीर्वाद दिया।