विद्यालय में संविधान दिवस व नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

हाजीपुर(वैशाली)राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर महुआ,वैशाली के छात्र छात्राओं ने “नशा मुक्ति दिवस” एवं “संविधान दिवस” के अवसर पर विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी करने के बाद विद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग कर लोगों को नशा से दूर रहने एवं जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया। भाषण,रंगोली के अलावे गीत संगीत की प्रस्तुति की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली के जिला सचिव पंकज कुशवाहा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक ने सम्मानित किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पंकज कुशवाहा ने एक तरफ जहां नशा से नुकसान होने वाले तत्वों से अवगत कराया वहीं दूसरी ओर देश को चलाने में संविधान के महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है।बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से एक -एक व्यक्ति की आर्थिक,सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान की रूपरेखा बनाई थी।उन्हीं की देन है कि आज देश में समतामूलक समाज बनाने की दिशा में सफलता मिली है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक ने सभी छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पेंटिंग में भाग लेने के लिए बहुत-बहुत बधाई दिया एवं आगे से और बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुति करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल संसद के प्रधानमंत्री लाडली परवीन ने किया।इस कार्यक्रम में सहायक शिक्षिका सुधा कुमारी,संजय कुमार,मोहम्मद अफजाल हुसैन,संगीता कुमारी,आशा कुमारी,विनीता कुमारी,रंजीता कुमारी, गीता कुमारी के अलावा बाल संसद की गजाला परवीन,सोनम कुमारी, सलोनी कुमारी,अनुष्का कुमारी,नेहा कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Previous articleनशा मुक्ति दिवस बिहार के हर विभाग सहित
Next articleआज आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस