सहदेई बुजुर्ग -आठवे चरण में सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 24 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम कमिश्निंग का कार्य प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय सहदेई बुजुर्ग में किया जा रहा है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 19 तारीख तक ईवीएम कमिश्निंग का कार्य किया जाएगा।इस कार्य के लिए गांधी उच्च विद्यालय सहदेई बुजुर्ग में 22 टेबल लगाए गए हैं।सभी टेबल पर चार से पांच की संख्या में कमी ईवीएम कमिश्निंग का कार्य कर रहे हैं।बताया गया कि कुल 98 कर्मी इस कार्य में लगाए गए हैं।जानकारी के अनुसार प्रखंड के वीडियो की देखरेख में ईवीएम कमिश्निंग का कार्य चल रहा है।कार्यस्थल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी अवधेश कुमार,उमेश चंद्र राय,मनोज कुमार दुबे,रश्मि कुमारी,मोहम्मद सलाउद्दीन की देखरेख में ईवीएम कमिश्निंग का कार्य चल रहा है।बताया गया कि प्रथम दिन जिला परिषद के लिए ईवीएम कमिश्निंग का कार्य किया गया।दूसरे दिन पंचायत समिति सदस्य,तीसरे दिन मुखिया एवं चौथे दिन वार्ड सदस्य पद के लिए ईवीएम कमिश्निंग का कार्य होगा।कार्यस्थल पर तकनीकी सहायक के रूप में समीर कुमार एवं सतीश कुमार की तैनाती की गई है।जबकि जिला मास्टर ट्रेनर के रूप में कृष्ण पासवान,नवीन कुमार सिंह एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।ईवीएम कमिश्निंग के कार्य में शिक्षक रंजीत कुमार साह,संजीत कुमार सिंह,धर्मनाथ महतो,नवल राय आदि सहित अन्य शिक्षकों को लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मतदान केन्द्रों की संख्या 167 है।जिसमे मूल 158 और सहायक 9 है।जबकि सहदेई ओपी क्षेत्र में 98 एवं देसरी थाना क्षेत्र में 60 मतदान केंद्र शामिल है।सभी मतदान केंद्रों को 34 सेक्टर और 11 कलस्टर में बांटा गया है।सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के 11 पंचायतों में जिला परिषद सदस्य के दो पद,पंचायत समिति के लिए 15,मुखिया के 11,वार्ड सदस्य के लिए 158, सरपंच पद के लिए 11 और पंच पद के लिए 158 पदों पर 24 नवम्बर को मतदान है।

Google search engine
Previous articleकांगड़ा के डॉ राजीव ,संजना और आकृति को मिला साहित्य गौरव सम्मान 2021
Next articleशराब पीना सरकारी बाबू को पड़ा महंगा नशे की हालत में हुये गिरफ्तार