वाणीश्री न्यूज, हाजीपुर । जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह द्वारा वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में आम लोगों से जन साक्षात्कार कार्यक्रम के तहत जन शिकायतों का निष्पादन किया गया। यह कार्यक्रम जिला शिकायत कोषांग के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदन को जिलाधिकारी के द्वारा जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया।
लालगंज थाना क्षेत्र के यूसुफपुर ग्राम के जमीला खातून के द्वारा बताया गया कि दिनांक 12 अप्रैल को दाखिल खारिज के आदेश उप समाहर्ता द्वारा पारित हो जाने एवं पूर्व के अंचलाधिकारी द्वारा शहर जमीन का रिपोर्ट प्राप्त कर के आदेश देने के बावजूद वर्तमान अंचलाधिकारी द्वारा रसीद निर्गत नहीं किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा उनके आवेदन को जांच कर कार्रवाई करने के लिए डीसीएलआर हाजीपुर को भेजा गया ।
बिदुपुर अंचल के ग्राम पकरी के विनोद पंडित की पत्नी नीलम कुमारी के द्वारा बताया गया कि उनके पति मजदूरी करते हैं और घर में मै चार बच्चों के साथ रहती हूं मेरे दबंग पाटीदार हमेशा मुझे और मेरे बच्चों को गाली देते रहते हैं और मारपीट भी किया जाता है इस संबंध में थाना प्रभारी बिदुपुर को 18 दिसंबर 2020 एवं अंचलाधिकारी बिदुपुर को 13 फरवरी 2021 को आवेदन दिया गया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
इस पर जिलाधिकारी के द्वारा उनके आवेदन को पुलिस अधीक्षक को हस्तांतरित किया गया। वहीं भगवानपुर प्रखंड के मदनपुर पंचायत के ग्राम खेतवा के वार्ड नंबर 12 के लोगों के द्वारा बाढ़ के दौरान सामूहिक किचन नहीं चलाए जाने को लेकर आवेदन दिया गया। जिसमें कहा गया कि वह लगभग 125 बाढ़ पीड़ित परिवार रह रहे थे लेकिन सामुदायिक किचन वहां न चलाकर वार्ड संख्या 13 में चलाया गया जहां बाढ़ से कम परिवार प्रभावित है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा उन लोगों के आवेदन को डीसीएलआर हाजीपुर को भेजा गया।
वही हाजीपुर सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज काशीपुर चक बीवी के वार्ड सात के मतदान केंद्र संख्या 263 काशीपुर प्राथमिक विद्यालय से हस्तांतरित कर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय काशीपुर चक में करने के लिए वहां के कुछ मतदाताओं के द्वारा आवेदन दिया गया जिसको जिला अधिकारी के द्वारा जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजा गया।