स्थानांतरण के पश्चात परिक्ष्यमान अंचलाधिकारी एवं कर्मियों को दी गई विदाई

बिदुपुर।प्रखण्ड कार्यालय में परिक्ष्यमान अंचलाधिकारी सुश्री सुनिधि सिंह , अंचल प्रधान सहायक नीतीश कुमार गौतम, अंचल नाजिर अखिलेश कुमार, अंचल लिपिक अभिषेक कुमार, प्रखण्ड प्रधान लिपिक मिथिलेश कुमार, प्रखण्ड नाजिर सुजीत कुमार के स्थानांतरण के पश्चात नव पदस्थापित अंचलाधिकारी रवि राज और प्रखण्ड पदाधिकारी प्रशांत कुमार के अलावा प्रखण्ड सह अंचल कर्मीयो द्वारा भावभीनी विदाई की गई। वहीं सबों द्वारा नए सीओ रवि राज का स्वागत भी किया।

जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मझौली पँचायत के मुखिया अजय यादव ने निवर्तमान प्रभारी सीओ सुनिधि कुमारी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया, जबकि बीडीओ प्रशांत कुमार ने सुनिधि कुमारी को बुके एवम अन्य सामग्री प्रदान कर उन्हें विदाई दी। उनके कार्यकाल की सभी उपस्थित कर्मियों एवम जन प्रतिनिधियों ने सराहना किया एवं उनके कार्य के प्रति समर्पण एवं  जनता के शिकायतों को स्वयं सुनकर उसका निराकरण करने का प्रयास को सराहा।

इस अवसर पर नए सीओ रवि राज का सभी कर्मियों एवम जन प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। उनसे भी जनता की समस्या का ईमानदारी पूर्वक निष्पादन करने का उम्मीद जताए।इस अवसर पर बीडीओ प्रशांत कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में पदाधिकारी एवम कर्मियों का ट्रांसफर सरकारी नियम के अनुसार होते है।उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी एवम कर्मी जनसेवक होकर जनता की कार्य को करेगा,उन्हें किसी तरह की परेशानी नही होगी। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि विजय कुमार, अंचल निरीक्षक रामेश्वर सिंह, प्रणव कुमार, बिजेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, सुमित कुमार, रवि कुमार, शाम्भवी, रिंकू कुमारी, कचहरी सचिव दिलीप कुमार, अजय कुमार,अशोक कुमार, शिवचन्द्र राम आदि उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleडिजिटल मीडिया आचार संहिता का उदेश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखना: श्री विक्रम सहाय
Next articleनव पदस्थापित अंचलाधिकारी रवि राज का किया गया स्वागत