वाणी श्री न्यूज़,जंदाहा। रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी।जंदाहा थाना के जगदीशपुर गांव में बीते सोमवार को एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी को लूट की नीयत से एक बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर किए गए जख्मी मामले में जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इस मामले में जख्मी आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड जंदाहा शाखा के फील्ड अफसर सिवान जिला के दरौदा निवासी विकास कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में एक अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है।
बताया गया है कि जब वह सोमवार को सुबह में चांद सराय से महिला समूह की बैठक में शामिल होकर दूसरे बैठक में शामिल होने जा रहे थे तो ग्रामीण सड़क में जगदीशपुर गांव के पास सुनसान स्थान पर 1 अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे लूट की नियत से सब कुछ देने की मांग की गई उनके पास कुछ भी नहीं होने पर एक अपराधी द्वारा उनकी जेब सर्च किया गया तथा कुछ नहीं मिलने पर गाली देते हुए अपने हाथ में लिए अवैध हथियार से गोली चला दी गई जो गोली उनकी बाइक के चक्का में लगी वहीं दूसरी गोली उनके दाएं पैर में नीचे लगी तथा वह जख्मी हो गए।
बताया गया है कि स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज हेतु जंदाहा के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है बताया गया है कि घटना की सूचना उनके द्वारा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी दी गई है जंदाहा थाना पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।