रिपोर्ट :विजय कुमार, पातेपुर। पातेपुर प्रखण्ड अंतर्गत बलिगांव थाना क्षेत्र के भुसाही गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुश्मनी या जलन से तालाब में जहर डाल दिया। जहर के असर तालाब में पाली गई लाखों मूल्य की मछलियां मर गई।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव के स्व अकलू साहनी के पुत्र ढोराई साहनी ने बलिगांव थाना में घटित घटना की लिखित शिकायत की है। सूचक ने कहा है कि सरकारी डाक में पोखर हासिल कर उसने मछली पाल रखी थी। किसी अज्ञात द्वारा जहर डालने से उसे लाखों की क्षति हुई है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Google search engine
Previous articleशिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार को लेकर आंदोलन को तेज करने की जरूरत : पंडित
Next articleगुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा समारोह