सं.सु. वैशाली । नेहरू युवा केंद्र वैशाली एवं भारत स्काउट गाइड वैशाली के संयुक्त तत्वाधान में वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंडों में जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी के कुशल नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला संगठन आयुक्त सह प्लास्टिक टाइड टर्नर बिहार के स्टेट कोऑर्डिनेटर ऋतुराज के कुशल मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
उच्च माध्यमिक विद्यालय करणपुरा एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय दामोदरपुर में आजादी का अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने कहा की आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर देश के वीर सपूतों को नमन किया गया एवं उनकी संघर्षपूर्ण जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर भी चर्चा की। साथ ही साथ सरदार वल्लभभाई पटेल, सरदार भगत सिंह, अमर शहीद जुब्बा सहनी, मंगल पांडे, खुदीराम बोस, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, वीर सावरकर आदि सभी आजादी के वीर सपूतों को याद किया गया।
देश को आजाद कराने वाले वीर सपूतों के साथ-साथ लेखनी के माध्यम से विभिन्न पत्रिकाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधि के माध्यम से देश को गुलामी से मुक्त कराने वाले सभी महापुरुषों को नमन किया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन पर भी चर्चा की गई फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में स्काउट्स गाइड एवं विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा करणपुरा, बैजनाथपुर, बीरना लखन सेन, रानीपोखर, दामोदरपुर, भोजपट्टी ,बदनपुर मिल्की, बेलकुंडा आदि अनेकों गांव एवं विभिन्न पंचायतों में आजादी के अमृत महोत्सव तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर पदयात्रा एवं दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय करणपुरा के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय दामोदरपुर के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार, सोनी कुमारी, राजेश रंजन, शिप्रा कुमारी, सुनीता कुमारी, पंकज कुमार, चंद्रकांत प्रभात, मोना कुमारी, अनीता शर्मा, रंजनी कुमारी, शारदा कुमारी, बबीता कुमारी आदि सभी शिक्षक शिक्षिका सक्रिय भूमिका निभाई।