वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)। जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई।जबकि कई युवकों को पीएमसीएच में कराया गया भर्ती।घटना वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाने के हजपुरवा की है। जहां बीते बुधवार की शाम महादलित टोले में शराब के साथ पार्टी मनाई जा रही थी।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।इस दौरान करीब आठ से दस युवकों ने शराब पी थी जिसमें से पांच की मौत हो गई है।
वहीं कई की हालत गंभीर है जिनका पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि हजपुरवा के महादलित टोले में हुई पार्टी में शराब पीने के कुछ ही घंटों के बाद पार्टी में शामिल दो युवकों की मौत हो गई थी।इलाज के क्रम में गुरुवार को पटना के पीएमसीएच में तीन लोगों की मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इस मामले में मृतक जीतन राम की बहन मिन्ता ने कहा कि बुधवार की रात करीब 10 या 11 बजे शराब पी कर आया और सो गया।
जब वह उठाने के लिए गई तो भाई को दो उल्टियां हुईं और फिर वह दोबारा जा कर सो गया।वहीं घटना सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।पुलिस की टीम के साथ सदर एसडीपीओ और एसडीएम ने वारदात वाली जगह का दौरा किया और मामले की जांच की।पांच मौतों के बाद पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।जुड़ावनपुर थाना के एसएचओ ने बताया कि इलाके के तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं राघोपुर के पीएचसी प्रभारी डॉक्टर उपाध्याय ने कहा कि युवकों की आंखों की रोशनी चली गई थी।शुरुआती तौर पर शराब के सेवन करने की वजह सामने आ रही है।