वाणीश्री न्यूज़, तेघड़ा । राहत अनुश्रवण निगरानी समिति की बैठक अध्यक्ष -सह-प्रखंड प्रमुख कुम कुम देवी की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायत समिति भवन के सभागार में संपन्न हुआ.  बैठक में प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, मुखिया, जिला पार्षद एवं वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से गंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच चलाए जा रहे बाढ़  राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है.

वक्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों में गुणवत्ता पूर्ण समुचित सहायता पहुंचाने एवं पशुओं की चारा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था की जरूरत पर बल दिया. विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि लगातार क्षेत्रों की दौरा से आकलन हुआ है कि राहत कार्य लगातार जारी रखने की जरूरत है. साथ ही हर स्तर पर अधिकारी एवं कर्मचारी आपदा के कार्य में मुस्तैद रहे. जिला पार्षद जनार्दन यादव ने बरौनी 1 ,2 समेत सभी प्रभावित इलाकों में राहत के कार्य को जारी रखते हुए गंगा, बलान एवं बारिश की पानी से प्रखंड के सभी क्षेत्रों हुए फसल नष्ट   का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.

साथ ही बलान नदी के जल स्तर में वृद्धि से धनकौल ,पकठौल एवं चिल्हाय के कुछ आंशिक भाग प्रभावित हुए हैं जहां आकलन करने की आवश्यकता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने कहा कि आपदा पीड़ितों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और आगे जरूरत के अनुसार संबंधित उचित कदम उठाए जाएंगे.

बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर ललन कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिसेन्दर पासवान, भाकपा अंचल सचिव प्रदीप राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार, भाजपा नेता  कृषनंदन सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अविनाश शम्भू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार, राजद के जिला महासचिव मकबूल आलम, जिला सचिव कामदेव यादव, भाकपा के रविंद्र कुमार एवं प्रदीप कुमार चिंटू, बरौनी एक के मुखिया राम पुकार चौरसिया, निपानिया मथुरापुर के मुखिया विवेक कुमार,उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह , पूर्व मुखिया चंद्र भूषण सिंह वार्ड पार्षद भूषण सिंह, रामप्रवेश सिंह, रामांशीष ठाकुर आदि मौजूद थे.

 

Google search engine
Previous articleमृणालिनी अखौरी ने “श्रावण कला उत्सव” में दी प्रस्तुति
Next articleअम्बेडकर और पासवान के बाद चिराग दलितों व पिछड़ो के सबसे बड़े नेता – अखिलेश