चंदन कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर। जिले में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर गायघाट के मुन्नी कल्याना गांव में वाहन चेक के दौरान एक कार से विदेशी शराब जब्त किया है। उत्पाद विभाग की चेकिंग की भनक लगते ही चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार से एक मोबाइल व एक लेडिज पर्स भी बरामद किया गया है। कार की डक्किी में शराब की खेप छिपाई गई थी। इसे लेकर अबकारी थाने में अभियोग दर्ज किया गया है।
इसमें कार मलिक व अन्य को आरोपित किया गया है। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर अलसुबह गायघाट थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर भोलेशंकर व अंजली कुमारी ने अभियान चलाया। इस दौरान कार से शराब की खेप बरामद की गई।
टीम ने आशंका जतायी है कि कार पर चालक के अलावा एक महिला भी रही होगी। उसका पर्स मिला है। जब्त मोबाइल को खंगाला जा रहा है। कार मालिक पिंटू राय की कार बतायी गई है। वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम बनायी गई है।