बिदुपुर। बिदुपुर थाना परिसर में न्यायालय के आदेशानुसार एक दर्जन कांडों में जब्त लगभग छह हजार विदेशी शराब को तमाम पुलिस पदाधिकारियों के मौजूदगी में बिनस्ट किया गया। इस अवसर पर एक्साइज इंस्पेक्टर मनोज कुमार, दीपक कुमार शर्मा, रंजीत राय के साथ साथ बिदुपुर थाना में पदस्थापित एसआई दिलीप कुमार, एएसआई शैलेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के आलोक में लगभग एक दर्जन मामले में जब्त विदेशी शराब को जेसीबी से विनस्ट कर गड्ढे खोद कर जमीन के अंदर डाल दिया गया ताकि किसी प्रकार का दुरुपयोग नही हो पाए। उन्होंने बताया कि न्यायालय से जैसे ही आदेश प्राप्त होते है वैसे जब्त शराब को बिनस्ट किया जाता है। इस मौके पर अंचलाधिकारी सुश्री सुनिधि , राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Google search engine
Previous articleनल जल योजना के तहत जलापूर्ति के लिए लगाया गया पानी का टंकी अचानक टूटकर हुआ क्षतिग्रस्त गुणवत्ता पर उठे सवाल
Next articleफ्रंट लाइन वर्करों एव पुलिस कर्मियों को एन95 मास्क उपलब्ध कराया