बिदुपुर।  बिदुपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से शराब और गांजा के अवैध चार कारोबारी को गिरफ्तार किया साथ ही 22 किलो गांजा और लगभग डेढ़ लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया।

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बिदुपुर थाने की गस्ती पुलिस ने पानापुर स्थित सिक्स लेन मोड़ के पास किसी का इंतजार करते हुए एक युवक को संदेह के आधार पर जांच किया पुलिस को उसके पास से पैकेट में रखा लगभग 22 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ पुलिस ने युवक छोटू कुमार ग्राम नावानगर को गिरफ्तार कर लिया।

वही चंदपुरा सैदवाद से अंग्रेजी शराब के खुदरा कारोबारी मुन्ना कुमार सिंह, लक्खी पासवान और सरोज पासवान को गिरफ्तार किया गया। इन तीनो के पास से लगभग डेढ़ लीटर शराब भी बरामद किया पुलिस ने चारों गिरफ्तार को जेल भेज दिया ।

Google search engine
Previous articleमहनार के पत्रकार की निधन पर बिदुपुर में शोक
Next articleविभागीयव लापरवाही से बैंकर्स मीटिंग टॉय टॉय फीस