वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)। उत्तर बिहार के लाइफ लाइन कही जाने वाली गांधी सेतु पूर्वी लेन बन कर तैयार हो गया है।जिसका विधिवत रूप से उद्धाटन 7 जून दिन मंगलवार को होगा।उद्धाटन की तैयारियों का प्रत्यय अमृत अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के द्वारा जायजा लिया गया।इसअवसर पर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा,पुलीस अधीक्षक श्री मनीष भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे।
उद्धाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री नीतीन गडकरी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे कई माननीय होंगे शामिल।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।जिसे मंगलवार की सुबह तक पुरा कर लिया जाएगा।