सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के चारों तरफ कचरों के अंबार

बैरगनिया, सीतामढ़ी।। नगर के यूवा कर्मठ कार्यकर्ता गौरव श्रीवास्तव द्वारा कई दिनों से सोसल मीडिया पर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के चारों तरफ कचरों के अंबार व नगर के कई इलाकों का गटर का गंदा पानी अस्पताल परिसर में गिरता है।

इस धटना को उजागर करतें हुए गौरव ने एक आवेदन स्थानीय 23 रीगा विधायक को दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर के साथ एक ज्ञापन सौपा जिसमे अस्पताल परिसर में नगर के कई इलाकों से गंदे गटर के पानी व कचरों को तूरंत साफ कर  चारदीवारी करण कर करने की मांग की।

विधायक मोतीलाल प्रसाद ने ईस समस्या से वरिय पदाधिकारियों से बात कर जल्द निदान करवाने का आश्वासन दिया, गौरव ने कहां जब तक अस्पताल परिसर का कचरा खत्म कर चारदीवारी करण नही होता तब तक हार नहीं मानेंगे।

गौरव ने कहा की हम हर वो कार्यालय को खटखटायेगे जिससे इस समस्या का पूर्ण निदान हो। मौके पर बजरंग दल संयोजक रितेश रंजन,शिछक दिपक गाडिया, अनिल आजाद मौजूद थे।

Google search engine
Previous articleपर्यावरण और जीवन का संबंध शाश्वत: गुलशन कुमार
Next articleअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतामढ़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य