
हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ प्रखंड कन्हौली बाजार स्थित राजकीय आदर्श विद्यालय के प्राचार्य केशव शुक्ला एवं अन्य प्राचार्य से इंसाफ़ मंच के वैशाली जिला प्रभारी राजू वारसी एवं महुआ अनुमंडल अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने मुलाक़ात किया।विद्यालय के अतिक्रमण को ले प्राचार्य ने बताया कि स्कूल की जमीन कन्हौली स्टेट के मालिक ने सरकार को विद्यालय के लिए 11.76 एकड़ लगभग जमीन दिया।
जिस जमीन पर सरकारी विद्यालय है वो नये प्रोजेक्ट के तहत बना है तथा 1992 से इस विद्यालय के जमीन पर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सभी अधिकारियों को आवेदन दिया जाता रहा है। अतिक्रमण मुक्त भी हुआ और फिर कई लोग भी इस जमीन पर कब्जा कर मकान दुकान बना रहे हैं।जिसकी सूचना फिर से सभी अधिकारियों को दिया जा रहा है।वहीं इंसाफ़ मंच के अनुमंडल अध्यक्ष रिजवान अंसारी सरकारी विद्यालय के जमीन पर दुकान चला रहे दुकानदारों से बात चीत किया तो दुकानदारों ने बताया कि हमलोग 30 सालों से इस जगह पर दुकान चला कर परिवार का पेट पाल रहे हैं।
कभी सरकारी अमीन आकर नापी करते हैं तो कहते हैं यह जमीन मंदिर की है तो कभी विद्यालय के प्रधानाचार्य कहते हैं यह जमीन विद्यालय की है।मगर हमलोग दुकान का किराया अभी तक कन्हौली स्टेट के परिवार वालों को देते हैं।जमीन अगर विद्यालय की है तो हमलोग विद्यालय को दे देंगे।मगर बार-बार हमलोगों को परेशान किया जाता है।इसका हल निकाला जाए।स्थानीय लोगों से बातचीत में लोगों ने कहा कि सारे जमीन पर कब्जा कन्हौली स्टेट के परिवार वालों का है तथा महुआ प्रशासन के मिलीभगत से है।यहां सारा अवैध निर्माण है।
इंसाफ़ मंच वैशाली जिला प्रभारी राजू वारसी ने कहा कि विद्यालय की लगभग 2 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है एवं कुछ जगहों पर अभी भी निर्माण कार्य चालू है।महुआ एसडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं महुआ प्रशासन खामोश है।आखिर विद्यालय के सरकारी जमीनों का खरीद फरोख्त कैसे हो सकता है।इसके लिए अंचल अधिकारी जिम्मेदार हैं अगर यह निर्माण कार्य नहीं रूका तो इंसाफ़ मंच आंदोलन करने को मजबूर होगी।मौके पर राजू वारसी इंसाफ मंच वैशाली जिला प्रभारी,रिजवान अंसारी इंसाफ मंच महुआ,अनुमंडल अध्यक्ष मोहम्मद अली समेत अन्य लोग रहें शामिल।
रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता ।