अज्ञात वाहन कि ठोकर से मासुम बच्ची कि घटना स्थल पर मौत

सराय-हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन एच 22 मार्ग के सराय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक पर अज्ञात वाहन कि ठोकर से मासुम बच्ची कि घटना स्थल पर मौत.माँ घायल.घटना कि सूचना मीलते ही मौके पर पुलिस पहुंच घायल को इलाज लिऐ साथ मे शव को पोस्टमार्टम के लिऐ सदर अस्पताल हाजीपुर ले गयी.

मीली जानकारी के अनुसार सराय थाना क्षेत्र के मटियारा टोक गांव निवासी महेश पासवान पत्नी अपने सात वषिंय पुत्री मुस्कान कुमारी को घरेलु काम को लेकर शुक्रवार करीब एगारह बजे सराय हाट कि ओर जाने के लिऐ क्षेत्र के सोनवर्षा चौक स्थित हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 मार्ग पार कर रही थी कि हाजीपुर कि ओर से मुजफ्फरपुर कि ओर जा रही अज्ञात वाहन ने माँ और बेटी को जोरदार ठोकर मारते हुऐ मुजफ्फरपुर कि ओर भाग निकला.माँ मामूली रूप से घायल हो गयी.मौके पर मुस्कान की दर्दनाक मौत हो गयी.

जोड़ कि आवाज सुन आस परोस के लोग मौके पर पहुंच घटना कि सूचना सराय पुलिस को दिया गया.सुचना मीलते ही सअनी हरिनारायण राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच,घायल माँ को इलाज के लिऐ सहित शव को पोस्टमार्टम के लिऐ हाजीपुर सदर अस्पताल ले गयी.घटना कि सूचना मीलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया.सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये.शव का पोस्टमार्टम के बाद कागजी कार्यवाही कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया.

Google search engine
Previous articleदबंग कोटेदार की करतूत से परेशान है कार्ड धारक, शिकायत करने पर कोटेदार दिलवाता है। धमकी
Next articleलालगंज के विधायक ने किया आठ दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के चौथे दिन का शुभारंभ