वाणीश्री न्यूज़, पटना। राजधानी पटना शहर के प्रसिद्ध रविन्द्र भवन में इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के तत्वावधान में पहली बार ऐतिहासिक विशाल इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने किया।जबकि मंच संचालन पूर्व एडीएम मुनीर आलम ने बेहतरीन अंदाज में किया।कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी व अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धाटन कर्ता के रूप में पूर्व मुख्य मंत्री माननीय जीतन राम मांझी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जो सोंच रहे हैं यही सोंच यह लोग भी लेकर चल रहे हैं।हम तन्हा नहीं हैं।हम सभी सोंच एक है तो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।जरूरत है सभी एकजुट हो जाएं।

आगे जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी पसमांदा समाज,दलित समाज एक हो जाएं तो हमें सत्ता से कोई दूर नहीं कर सकता है।हम सरकार से मांग करते दर्जी समाज के विकास के लिए आयोग बनाए।हम आश्वासन देते हैं कि इसी सत्र के विधान सभा में इस समाज के लिए आवाज उठाएंगे।आगामी नवम्बर महीने में हम गांधी मैदान मे आप सभी को जुटाएंगे।आप लोग जरूर आइएगा।दलित पसमांदा समाज एकजुट होकर वोट करेगें तो जरूर हम सत्ता में बैठ सकते हैं।भारत-पाक जंग के शहीद वीर अब्दुल हमीद को याद कर कहा कि इन्होंने जब शहादत दी होगी तो वह सिर्फ देश की खातिर।आज उनके समाज के लोगों का उत्थान होना जरूरी है।हमारा नारा है भारत के मजदूर एक हो,बिहार के मजदूर एक हो।मानवता के आधार पर सब लोग एकजुट हों।सभी दलित,पसमांदा समाज एकजुट होकर आने वाले चुनाव में वोट करें तो उनकी दादागिरी नहीं चलेगी जो लोग हम लोगों को बांटना चाहते हैं।अमीर या गरीब सबका बेटा एक साथ पढें ऐसा बाबा भीमराव अंबेडकर चाहते थे।हम सभी एकजुट होकर संघर्ष करेगें तो हमारे अधिकार देने के लिए सत्ता में बैठे लोग मजबूर हो जाएंगे।हम सभी एक मां बाप के औलाद है।75 साल आजादी के बाद भी पसमांदा समाज संघर्ष कर रहा है।इनको सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन सह इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि वर्षो से उपेक्षित इदरीसिया दर्जी समाज को सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए। यह समाज अब एकजुट हो रहा है और अपने अधिकार के लिए अब तक संघर्ष कर रहा है।सरकार को चाहिए कि अपने वादे को पूरा करे। सरकार अविलंब इदरीसिया दर्जी समाज के विकास के लिए 2019 में गठित दर्जी आर्टिजन विकास समिति को लागू करे। दस्तकार दर्जी आयोग का गठन करने,अस्पताल ड्रेसेज,पुलिस वर्दी का काम इदरीसी दर्जी समाज को देने की मांग जोरदार तरीके से की।इन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया।वहीं पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी को भी बुके देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि हम सभी लोग एकजुट हो जाएं तो राजनीति मे अलग मुकाम हासिल कर सकते हैं।

वहीं इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने कहा कि सरकार हमारी प्रमुख मांगों को अविलंब पूरा करे नहीं तो यह समाज आने वाले समय में वोट की ताकत से सत्ता में बैठे लोगों को एहसास कराने पर मजबूर होगा।हम उसी को भी वोट करेंगे जो हमारी बात करेगा। दस्तकार दर्जी आयोग को अविलंब गठन किया जाएगा।बीते कुछ वर्षों से लंबित दर्जी आर्टिजन विकास समिति को अविलंब जमीन पर उतारे।नौजवानों से आगे बढ़ने की अपील की।कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती के हाथों इदरीसिया दर्जी समाज के कई लोगों को मिथिला का पाग पहनाकर और चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में छपरा के जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू,मोहम्मद हुमायू अंसारी,हैदर आजाद,मोहम्मद आबिद हुसैन,वारिस अली परवाना,मोहम्मद शौकत अली,प्रोफेसर मुस्लिम,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के उत्तर बिहार के अध्यक्ष लाल मोहम्मद,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के पटना प्रमंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अंसारी,अयुब इदरीसी,डॉक्टर नूर हसन आजाद,मोहम्मद रइस,वैशाली जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान,छपरा जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोसाहिब अली,समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बशीर अहमद,दरभंगा जिलाध्यक्ष हुसैन अहमद उर्फ काले आदि ने भी संबोधित किया।

जबकि स्वागत कर्ता में वैशाली जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे,मोहम्मद आसिफ अता,अब्दुल गफ्फार महनार,मास्टर मोहम्मद शकील कन्हौली महुआ,मोहम्मद मुर्तजा काशीपुर बिदुपुर,मोहम्मद मोइज लालगंज,हाजी मास्टर असलम रजासन बिदुपुर,गुलाम मुसतफा उर्फ मुन्ना राजापाकर,मोहम्मद जमशेद आलम,आजाद इदरीसी हसनपुर समस्तीपुर,मुमताज अहमद पूर्व मुखिया,मोहम्मद इफ्तेखार इदरीसी कुक्कु मसौढ़ी,मोहम्मद जुबैर,मोहम्मद हबीब भिखनपुरा,मोहम्मद मोजीम गंज महनार,मोहम्मद जफीर साहेबगंज आदि समेत अन्य लोग मौजूद थे।वहीं पूरे बिहार,झारखंड,यूपी के कोने कोने से सैंकड़ो की तादाद में लोगों ने कार्य क्रम में शिरकत की और सफल बनाया।अंत में सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

Google search engine
Previous article9th बटालियन एनडीआरएफ बिहटा पटना द्वारा विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का दिया गया प्रशिक्षण
Next articleजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील लम्भुआ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन