हाजीपुर(वैशाली)।प्राथमिक विद्यालय कांता डीह कदवा कटिहार के प्रभारी पंचायत शिक्षक मोहम्मद तमीज उद्दीन के सरकारी आदेशानुसार मध्यान भोजन योजना के चावल का बोरा बेचने वाले वीडियो वायरल होने के बाद उनके निलंबन के विरोध स्वरूप बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक प्रदेश कमेटी के आह्वान पर जिला इकाई वैशाली ने महा संघ गोप गुट भवन हाजीपुर के प्रांगण में निलंबन को अविलंब वापस लेने के लिए निलंबन की प्रति को जलाकर जोरदार विरोध किया है।

इस कार्यक्रम में संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि मोहम्मद तमीज उद्दीन ने सरकार के आदेशानुसार बोरा बेचने का काम किया है।हो सकता है उनके इस तरीके को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत किया गया हो लेकिन यह कार्य सरकार के पदाधिकारी के आदेश के आलोक में हुआ है।अगर बोरा बेचना अपराध है तो अपराधी शिक्षक नहीं आदेश निर्गत करने वाले पदाधिकारी हैं।उन्होंने सरकार से अविलंब शिक्षक को निलंबन मुक्त करने एवं बोरा बेचने संबंधी आदेश निर्गत करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग किया।

जिला अध्यक्ष उत्पल कांत ने कहा कि दो दिनों के भीतर शिक्षक को निलंबन मुक्त नहीं किया गया तो संघ सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने के लिए विवश हो जाएगा।प्रदेश कमेटी ने 13 अगस्त को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर बोरा बेचने संबंधी पत्र को जलाकर जोरदार विरोध आंदोलन करेगा।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने सरकार से अपने आदेश को वापस लेने के लिए जोरदार आवाज उठाया और संकल्प लिया अगर 15 अगस्त के पहले सरकार अपना आदेश वापस नहीं लेती है तो शिक्षक विद्यालय से लेकर विधानसभा तक जोरदार आंदोलन की रूपरेखा बनाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्पल कांत एवं संचालन जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने किया।इस कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार,प्रखंड अध्यक्ष राजापाकर वकील राय,राज लाल महतो,हरिश्चंद्र कुमार,प्रमोद कुमार राम,अरुण कुमार,मोहम्मद जहीर अब्बास,जगदीश ठाकुर, सफदर अली,आतिश सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleमहुआ में कंटेनर से बरामद हुई 20 लाख़ की विदेशी शराब
Next articleनियमों को ताक पर रखकर किया गया अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक: राजद