रिपोर्ट: शाहनवाज अता, हाजीपुर(वैशाली)।राष्ट्रीय उच्च पथ 22 में भगवानपुर के पास से पिछले दिनों पार्सल वैन समेत लूटी गई करीब 10 लाख रुपये के इलेक्ट्रानिक्स सामानों को बरामद करने में वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।इसके साथ ही लुटेरा गिरोह सरगना समेत 8 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इन लुटेरों के पास से लूट के दौरान प्रयोग में लाई गई एक आल्टो कार के अलावा 3 कट्टा,4 गोली,15 मोबाइल के साथ लूटी गई लाखों के सामान भी बरामद किए गए हैं।गिरोह में शामिल तीन अन्य कुख्यात मुजफ्फरपुर में दबोचे गए हैं जिसके पास से भी लूट के सामग्रियों के साथ हथियार बरामद किया गया है।हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने समाहरणालय के पुलिस सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में इस बड़ी लूट कांड के उद्भेदन का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि लुटेरा गिराेह के पकड़ में आने से जिले के अन्य हिस्से में हुई कई लूट कांड से संबंधित अहम सुराग मिलने की संभावना है।गिरोह का सरगना गोरौल थाने के मलिकपुरा गांव का गौतम कुमार है।उसने ही अपनी आल्टो कार से अन्य बदमाशों के साथ पार्सल वैन समेत लाखों के इलेक्ट्रानिक सामान लूट की घटना को अंजाम दिया था।आल्टो कार सवार सात बदमाशों ने पार्सल वैन सहित उस पर लदे सामानों की लूट की थी।एसडीपीओ ने बताया कि पटना के जमाल रोड स्थित आकाश गंगा कार्गो कंपनी से करीब 15 लाख रुपये के इलेक्ट्रानिक सामान लेकर सीतामढ़ी के लिए चले पार्सल वैन को हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर पवन ढ़ाबा के पास एक आल्टो कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर सामानों समेत वैन लूट लिया था।
इस दौरान वैन चालक का मोबाइल भी लूट लिया था।जिसके सर्विलांस के आधार पर लुटेरों तक पहुंचकर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली।मुजफ्फरपुर मे पकड़े गए मोहम्मद अबरार वारसी,वीरेंद्र सहनी और सिद्धार्थ उर्फ गोलू के निशानदेही पर भगवानपुर थाना क्षेत्र से लूटे गए सामानों की बरामदगी की गई।वैन चालक से लूटे गए मोबाइल के साथ विशाल कुमार,पिता बच्चेलाल सिंह गांव जारंग थाना बेलसर को पकड़ा गया है।वहीं गिरोह सरगना गौतम कुमार पिता सुधीर कुमार गांव मलिकपुरा थाना गौरौल को घटना में प्रयुक्त आल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि इसके साथ लूट में शामिल नीरज कुमार पिता रौशन महतो खगौल बाजितपुर,अमरजीत कुमार पिता सुरेश पासवान बेलवर घाट धरनियां, सुरेश पासवान पिता हरदेव पासवान कटरमाला,चंदन कुमार पिता कौशल किशोर कटरमाला सभी थाना गोरौल, चंद्रकांत कुमार पिता दिलीप सिंह जारंग थाना बेलसर तथा मोहम्मद आरिस पिता मोहम्मद सरीफुल अगरपुर थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया है।वहीं गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 कट्टा,4 गोली,15 लूट का मोबाइल,10 एलइडी टीवी,10 कार्टन लूटी गई दवा,2 फुल एचडी वीडियो कैमरा,7 बंडल वायर कवर, काफी मात्रा में इलेक्ट्रानिक्स सामग्री, लूटा गया रंग-पेंट,काफी मात्रा में कंप्यूटर संबंधित एसेसरीज,लूटा गया पार्सल वैन,घटना मे प्रयुक्त आल्टो कार के साथ अन्य सामान बरामद हुए हैं।