वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। पारस हॉस्पिटल द्वारा बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हृदयवाहिनी रोग एवं जीवन के मूल आधार पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि एवं पारस हॉस्पिटल से आये डॉक्टरों ने सम्मिलित रूप से किया।

मौके पर प्रखंड के मुखिया, समिति, सरपंच के अलावा अन्य विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारी को पारस हॉस्पिटल से आये डॉक्टर्स ने हृदयवाहिनी रोग एवं इसके प्राथमिक उपचार, जीवन के मूल आधार के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि जब हार्ट अटैक होता है तो लोग डॉक्टरों के पास ले जाते हैं लेकिन हमें उससे पहले कुछ प्राथमिक उपचार करने की आवश्यकता पड़ती है अगर ऐसा किया जाए तो वैसे मरीज को हम बचा सकते हैं।

यू कहेें तो किसी भी सड़क हादसे या दुर्घटना में प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पड़ती है अगर सही से लोग प्राथमिक उपचार को सीख ले और समय आने पर उसका उपयोग करें तो हम किसी की जान को बचा सकते हैं। इस मौके पर बीडीओ किरण कुमारी, कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुबोध कुमार, डीपीआरओ ज्योत्सना कुमारी, बीडब्ल्यूओ अलका कुमारी, बीसीओ शिव कुमार राम, प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार, पारस हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत कौशिक, डॉक्टर दुर्गा, अभिषेक आनंद, पीएचसी बिदुपुर से डॉ चन्दन एवं प्रखंड वरीय लिपिक मनीष कुमार मौजूद रहे।

Previous articleबाल श्रम रोकने हेतु जागरूकता हुआ रवाना
Next articleबिदुपुर अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी ने काली पट्टी बाँध बखरी में हुए घटना का किया विरोध