वाणीश्री न्यूज़, सुल्तानपुर ।जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव के अथक प्रयास से लंबे अर्षो से हाई मास्टर लाईट के लिए संघर्ष रथ जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकर्ताओ का सपना आज विधि विधान से पूजा अर्चना कर हाई मास्टर लाईट का शुभारंभ स्थानीय बगिया चौराहा व्यापारियों व संबंधित विभाग के कर्मचारियों के उपस्थिति में हाई मास्टर लाइट का शुभारंभ किया गया.
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हाई मास्टर लाइट के लिए संगठन संघर्षशील रहा जिसका परिणाम आज यह रहा कि व्यापारियों के संघर्ष व क्षेत्रीय विधायक सीताराम जी के कुशल नेतृत्व में बगिया चौराहा पर हाई मास्टर लाइट की स्थापना हुई यह व्यापारियों के संघर्ष की जीत रही.
इस मौके पर जयसिंहपुर तहसील अध्यक्ष विजय यादव, सब्जी बाजार अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, कोषाध्यक्ष रितेश कसौधन, महामंत्री सतीश कसौधन, तहसील संरक्षक जगदंबा प्रसाद कसौधन, वरिष्ठ व्यापारी गंगाराम अग्रहरी, अमन यादव, अजय यादव, घनश्याम वर्मा सह मीडिया प्रभारी विकास सोनी, प्रचार मंत्री जमाल खान, अजय यादव, विनोद अग्रहरि, राकेश कसौधान, प्रचार मंत्री केश कुमार अग्रहरि, अशोक सिंह उर्फ डिप्टी रामानुज अग्रहरि, दीपक वर्मा, प्रचार मंत्री कृष्ण कुमार, अग्रहरि कमलेश कसौधन ,सियाराम कसौधन, राज मोदनवाल सहित तमाम व्यापारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।