वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)शहर स्थित होटल प्रबंधन संस्थान हाजीपुर में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के आधार पर पर्यावरण हितैषी रंगो एवं उसके प्रयोग पर आधारित था।कार्यक्रम का उद्घाटन श्री पुलक मंडल प्राचार्य श्री भूपेंद्र कुमार शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक ने संयुक्त रूप से किया।

संस्थान के विद्यार्थियों ने फैकल्टी श्री अनुपम कुमार आनंद कुमार अमित कुमार श्रीमती परमिंदर के मार्गदर्शन में स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में विभिन्न प्रकार के व्यंजन और होली स्पेशल केक आदि प्रस्तुत किए।संस्थान के विद्यार्थियों ने श्रीमती परमिंदर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के रंगों पर आज केक तैयार कर होली को स्वादिष्ट पकवान के माध्यम से मनाया जाने के लिए समाज को एक अलग ही संदेश दिया है।कार्यक्रम में “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” के तर्ज पर रंगो पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्थान के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई।

श्री मुर्तजा कमाल राजभाषा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए गीतों के माध्यम से होली पर्व को पर्यावरण हितैषी इको फ्रेंडली बनाने के तरीकों को भी समझाया गया है कमाल ने बताया कि होली रंगों का त्योहार है सभी धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं।

श्री सुमित चटर्जी विभागाध्यक्ष ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए फैकेल्टी श्री अनुपम कुमार,अमित कुमार,आनंद कुमार,परमिंदर गौतम चौधरी के पीआरओ सत्यप्रिया बहरा, अर्जित पाल,मोहम्मद हलीम,सोमप्रभा पांडा के अलावा विद्यार्थी वैष्णवी, ऋतिक,पृथ्वी,अंजना,दिव्य,आदित्य, शिवम,रूद्र सहित सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।

Google search engine
Previous articleमझौली ग्राम कचहरी में होली मिलान समारोह सह स्वागत समारोह का हुआ आयोजन
Next articleजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक