वाणीश्री न्यूज़ , भगवानपुर । प्रखंड में भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार को पातेपुर में बहनों ने अपने भाई को आरती उतारी तिलक लगाकर उसके दीर्घायु उम्र की कामना की एवं भाइयों की कलाई में राखी बांधी।
इस दौरान बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाया। इस दौरान भाइयों ने बहन की रक्षा का प्रण लिया। भाइयों ने बहन को उपहार भेंट किया। रक्षा बंधन का पर्व विकास कुमार, अभिलाषा, मोनू, अंशु, लक्की, पियूष, जसु, आदि प्रखंड के सभी पंचायत के ग्राम मे इस पर्व उत्साह पूर्वक हर जगह मनाया गया।