आज दिनांक 18 नवंबर 2021 को हाजीपुर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में भारत स्काउट गाइड वैशाली परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कर बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त सह प्लास्टिक टाइड टर्नर के स्टेट कोऑर्डिनेटर ऋतुराज के द्वारा सभापति महोदय को शौल ,माला, एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बिहार राज्य रोवर रेंजर के आयुक्त अवधेश कुमार सिंह को भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी द्वारा माला , शौल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड वैशाली परिवार की ओर से चंद्र भूषण जी एवं गिरीश जी विष्णु कांत झा आदि द्वारा उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया। बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी स्काउट गाइड के साथ साथ शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा मेरे लिए यह गर्व की बात है की मैं स्काउट गाइड में सेवा दे रहा हूं ।उन्होंने बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने के लिए अनुशासन ,शिक्षा, संस्कार एवं स्काउटिंग गाइडिंग पर विस्तृत चर्चा की। सभापति महोदय ने कहा स्काउटिंग डाइटिंग से सभी बच्चे को अच्छा बनने का अवसर प्राप्त होता है। भारत स्काउट गाइड संस्था को मजबूत करने के लिए राज्य से लेकर केंद्र तक अथक प्रयास जारी रहेगा। भारत स्काउट गाइड बिहार राष्ट्रहित एवं समाज हित पर हमेशा अगली पंक्ति में खड़ा रहेगा। उन्होंने भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला संगठन आयुक्त सह प्लास्टिक टाइड टर्नर के स्टेट कोऑर्डिनेटर ऋतुराज जी के द्वारा स्काउटिंग गाइडिंग एवं प्लास्टिक उनमूलन पर किये जा रहे है कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऋतुराज के कारण आज बिहार ही नहीं देश का नाम संयुक्त राष्ट्र संघ मे गूंज रहा है। ऋतुराज ने बिहार को एवं देश को गौरवान्वित किया है। बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के सभापति होने के नाते स्काउट गाइड परिवार की ओर से ऋतुराज के साथ-साथ वैशाली जिले के सभी स्काउट्स एवं गाइड्स तथा सभी शिक्षकों को धन्यवाद एवं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। सभापति महोदय द्वारा स्काउटिंग गार्डिंग के क्षेत्र में सरकारी शिक्षकों द्वारा जो सेवा दिया जा रहा है उसके लिए भी उन्हें अलग से तमाम सुविधाएं एवं मानदेय अलग से देने की बात पर आशान्वित किया गया। स्काउट एवं गाइड से जुड़े बच्चों को विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मैं नामांकन हेतु अंको का वेटेज एवं अन्य सभी संस्थानों तथा नौकरी के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वेटेज देने पर बल दिया गया ।सम्मान समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ऋतुराज जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्याम नारायण ठाकुर ,भारत स्काउट गाइड वैशाली जिला सरकार प्रमोद कुमार साहनी, प्रखंड प्रभारी रवि कुमार, मोहम्मद जाहिद, आलोक कुमार, सुधांशु चक्रवर्ती, सरोज कुमार सिंह, सरवन कुमार पासवान, धीरज कुमार, सौरभ कुमार, उमेश कुमार ,जितेस, अरविंद आदि सभी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Google search engine
Previous articleकुपोषण मुक्त बिहार अभियान
Next articleपूर्वोत्तर राज्यों के लिए भंडारण गैप(gap) की गणना के मानदंड चार महीने के बजाय छह महीने तक बढ़ाया गया