शराबबंदी को ले पुलिस ने चलाया सराय में अभियान हाजीपुर(वैशाली)बिहार सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी को लेकर सम्पूर्ण बिहार में सरकार के आदेश के आलोक में सराय थाना अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में सराय बजार के होटल एवं मुस्कान रेस्टोरेंट सहित विभिन्न दुकान,मकान में शराब बरामदी के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान होटल मालिक एवं दुकानदारो ने थाना अध्यक्ष के समक्ष शराब नहीं पीने और अपने जानकारी में किसी को शराब नहीं बेचने को लेकर शपथ लिया।वहीं आम लोगों ने शराब को लेकर किसी भी तरह की सूचना सराय थाने को देने की बात कही जांच के दौरान थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शराबबंदी संबंधित कानून शतप्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान जांच अभियान में शामिल विनोद झा चौकीदार रमेश पासवान, अशोक ठाकुर,राजीव पासवान,सोने लाल पासवान,सहित अन्य लोग शामिल हुए।

साथ में फोटो

Google search engine
Previous articleE PAPER VAANISHREE NEWS 24 NOVEMBER 2021
Next articleखुद है दिव्यांग पर समाज में जगा रही है अलख