आकाशीय बिजली गिरने से घर हुआ क्षतिग्रस्त

बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की सुबह हुए गर्जन के साथ वर्षा और बिजली ठनका गिरने के कारण खिलवत पँचायत स्थित दिलावरपुर पश्चिम टोला निवासी गंगाधर शर्मा के घर के रसोई घर क्षतिग्रस्त हो गया। अकासीय बिजली के कारण आस पास के लोग भी सहम गए।

इस सम्बंध में गृहसवामी श्री शर्मा ने बताया कि ठनका गिरने के कारण उनके घर के पड़ोस में स्थित वृक्षो के डालिया टूट गए जबकि रसोई घर के छत का प्लास्टर दरक गए और जगह जगह क्रेक जैसा हो गया। उन्होंने बताया कि घर के अंदर स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों एवम इलेक्ट्रिक सामग्रियों की  भी क्षति पहुंची है। हालांकि जान माल की क्षति नही पहुंची है। वही सुबह हुए बारिस के कारण निचले क्षेत्र में फिर जल जमाव हो गए।

Google search engine
Previous articleकोविड टीकाकरण को सफल बनाने को लेकर हुआ बैठक
Next articleअन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान से नवाजे गये आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर