वाणीश्री न्यूज़, पटना। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कालर महसभा बिहार प्रदेश के मुख्य संरक्षक व वैश्य नेता राजा चौधरी ( पटना सिटी निवासी) के असामयिक निधन पर कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने दुःख प्रकट करते हुए कहा राजा चौधरी जी वैश्य एवं कलवार समाज के लोकप्रिय व कर्मठ नेता थे । समाज को उनसे काफ़ी अपेक्षा थी, पर ईश्वर को मंजूर नहीं हुआ। डॉ वर्मा ने दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ईश्वर उनके परिजनों को विपत्ति की इस घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। डॉ वर्मा ने कहा राजा चौधरी के सपने को साकार करने में कलवार सेवक समाज सक्रिय रहेगी। डॉ वर्मा सहित किशोर भगत, उदय शंकर साह, दिनेश भगत, रमेश प्रसाद, सुशील व्याहुत, कैलाश चन्द्र, अशोक कुमार चौधरी, सीमा गुप्ता, संगीता चौधरी, सुप्रिया भगत, प्रदीप भगत, कन्हाई चौधरी, प्रमोद जायसवाल, संतोष कुमार, उमेश चौधरी, गौरव वर्मा, संतोष भगत, रामेश्वर भगत, अरुण वर्मा, अनिल वर्मा, आदित्य वर्धनम, पी के चौधरी, अमित जायसवाल, गणेश भगत, गोविन्द जयसवाल, दीपक भगत,संजय जायसवाल, राजीव भगत, मधुबाला, डॉ राजेश रौशन तथा रौशन गुप्ता आदि वैश्य नेताओं ने दिवंगत नेता के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया।