सहदेई बुजुर्ग – कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा सहदेई बुजुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग को सैकड़ों की संख्या में मास्क,सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में एक कार्यक्रम आयोजित कर वर्ल्ड विजन इंडिया के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी को 500 मास्क,400 सैनिटाइजर, 38 पीपीई किट,500 थ्री लेयर मास्क एवं 200 निट्रिल ग्लब्स उपलब्ध कराया गया।इस दौरान वर्ल्ड विजन इंडिया के द्वारा एक कोरोना जागरूकता रथ भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रवाना किया गया।जागरूकता रथ को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रथ प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा और उन्हें टीकाकरण हेतु भी प्रेरित करने का काम करेगा।
इस मौके पर वर्ल्ड विजन इंडिया के सदस्य आदि ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंटलाइन वर्करों के रूप में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा की जो मिसाल पेश की है वह अद्वितीय है।ऐसे में उनकी जान की हिफाजत करना और उनका ख्याल रखना हम सबों का कर्तव्य बनता है।कहा की इसी उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग को मैसज, सैनिटाइजर, पीपीई किट एवं ग्लव्स आदि उपलब्ध कराया गया है।
ताकि उन्हें इन संसाधनों की कमी का सामना ना करना पड़े।इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील केसरी,स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे,लेखापाल रितेश कुमार,वर्ल्ड विजन इंडिया के चंदन रमन,संजीत सन्त्रा,दिलीप कुमार,राकेश कुमार आदि सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।