वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली) जिले के जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर पुरुषोत्तम पंचायत से मुखिया उम्मीदवार के पद पर अपने समर्थकों के साथ रेहाना खातून ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।यह पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं।इससे पहले इनके ससुर मोहम्मद रोजीद अंसारी मुखिया पद पर चुनाव लड़ चुके हैं और बहुत ही कम वोट से हारे थे।रेहाना खातून के पति मोहम्मद अकबर अली पेशे से शिक्षक हैं और शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हैं।

समाज में इनका काफी अच्छा प्रभाव है।मुखिया पद पर नामांकन दाखिल करने के बाद रेहाना खातून ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पंचायत की चौमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।समाज के हर तबके को सम्मान,हर परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ,हकदारों को उसका वाजिब हक मिलेगा यही हमारा लक्ष्य है।रेहाना खातून अपने समर्थको के साथ जन्दाहा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर रसूलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत राम,युगल पासवान,राजेंद्र पासवान,मुकेश पासवान,मोहम्मद रोजीद अंसारी,मोहम्मद अनवर अंसारी,मोहम्मद अजमल अंसारी,समद अंसारी,मोहम्मद अजमत अंसारी,मोहम्मद रहमत अंसारी,मोहम्मद मोइनुद्दीन,नूर ऐन,मोहम्मद सुल्तान,मोहम्मद सितारे,राजा,मोहम्मद आदिल,सुजीत कुमार,अब्सार आलम,शिवम,मोहम्मद नसीम,अरूण कुमार,चंदन कुमार,दीपक कुमार,सुबोध पासवान,अब्दुल हमीद अंसारी,शंकर दास,कमल राम,संतोष राम,लाला राम,लाल मोहम्मद,धर्मेन्द्र कुमार,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद ताहिर,मोहम्मद नसीम अंसारी आदि समेत दर्जनों महिला शामिल रहे।

 

Google search engine
Previous articleत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं की बायोमेट्रिक पहचान के बाद ही वोट डालने की होगी इजाजत
Next articleपुलिस ने एके-47 राइफल, मैगजीन तथा बड़ी मात्रा में गोली बरामद