वाणीश्री न्यूज़ डेस्क, गोपालगंज। गोपालगंज पुलिस ने तुरकहां पुल के पास छापेमारी कर 50 बोतल लावारिस हालत में देसी शराब को जब्त कर लिया। मामले में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस की टीम तस्कर की पहचान करने में जुट गई है।

नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि तुरकहा रेलवे ढाला के समीप एक बोरी में शराब छुपा कर रखी गई है और तस्कर आसपास में मंडरा रहे हैं। इसके बाद नगर थाना की पुलिस तुरकहां रेलवे ढाला के समीप पहुंची तो बोरी में रखी गई 50 बोतल देसी शराब को जब्त कर ली गई। जबकि तस्कर वहां से फरार हो गए।

पुलिस की टीम शराब रखने वाले तस्कर की पहचान करने में जुट गई है। इस मामले में नगर थाने में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम तस्कर की पहचान करने में जुट गई है। नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर की पहचान होने के बाद उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी व शराब के नशे में घूमने वाले लोगों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

Google search engine
Previous articleविधायक ने जन समस्या का किया निदान
Next articleबिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण