वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर थाना के खालसा घाट के समीप बुधवार के शाम को पुलिस वाहन पर बालू माफियाओं ने जमकर रोड़ेबाजी कर दी जिस कारण पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
बिदुपुर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से लाल बालू लोड कर जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। पुलिस के द्वारा जब ट्रैक्टर को जब्त कर खालसा घाट के निकट से लाया जा रहा था उसी वक्त बालू माफियाओं ने चालक एवं ट्रैक्टर को छुड़ाने को लेकर पुलिस पर रोड़ेबाजी कर जानलेवा हमला किया। हालांकि इस घटना में पुलिस बाल बाल बच गई।
सूत्रों के मुताबिक गोली फायरिंग किये जाने की भी सूचना है। इस सम्बन्द्घ मे थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि खालसा घाट से अवैध रूप से लाल बालू ट्रैक्टर पर लोड कर कारोबारी किसी अन्यत्र जगह भेज रहे है। सूचना मिलते ही एसआई दिलाराम सिंह एवं सशस्त्र बलों के साथ उक्त स्थल पर जैसे ही पहुंचे की अचानक पुलिस वाहन पर हमलावरो ने रोड़ेबाजी कर दी जिस कारण पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के द्वारा मौके से बालू लोड ट्रैक्टर को ज़ब्त कर लिया गया परन्तु चालक फरार हो गया।