रिपोर्ट: नवीन कुमार, बिदुपुर । 03 अप्रैल 2022 को उत्तर बिहार विद्युत आपूर्ति कंपनी (एनबीपीडीसीएल) के द्वारा विधुत उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु निर्बाध बिजली सप्लाई को बहाल रखने को लेकर मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया है।

बिदुपुर विद्युत सब डिविजन के सहायक अभियंता शिवम कुमार ने बताया कि रविवार को पावर हाउस में पावर ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि का कार्य होना है। जिसको लेकर बिदुपुर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने से बिदुपुर पॉवर सब स्टेशन से जुड़े राघोपुर सहित ग्रामीण इलाकों में उक्त अवधि में बिजली गुल रहेगी।

Google search engine
Previous articleसप्ताहिक कार्यक्रम रोकनी होंगी ये सड़क दुर्घटनाएं अभियान के तत्वाधान में लगाया गया कार्यशाला
Next articleमस्जिदों में लौटी रौनक,तराबीह की नमाज का रूह परवर मंजर