रिपोर्ट: प्रेम कुमार झा, हाजीपुर। वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के सह्दुल्लापुर जैतीपुर गावँ में तेज हथियार से वार कर एक व्यक्ति की हाथ काट दी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही शंकर सिंह अपने मुर्गी फ़ार्म पर बैठे हुए थे,तभी बांस के जड़ को हटाने को लेकर दिनेश सिंह से विवाद बढ़ गया।

 

इसी क्रम में दिनेश सिंह के पुत्र मारुति नंदन ने पिस्टल निकाल कर शंकर सिंह के भतीजा प्रियेष सिंह के माथे पर सटा दिया।इसी दौरान बीच बचाव में छोड़ाने आये शंकर सिंह को दिनेश सिंह ने तेज हथियार से गर्दन पर प्रहार कर दिया।हालाकि वो हाथ से रोक लिए।पर उनका हाथ कट गया।आनन फानन में उन्हें लालगंज रेफरर अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही मौके पर पहुची लालगंज पुलिस ने मारुति नंदन के पिता को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

वही मौका का फायदा उठाकर आरोपी भागने में सफल रहा।बताया जाता है कि आरोपी पर पहले से भी कई संगीन मामलें दर्ज हैं।इनमें मुखिया पर जानलेवा हमला व एक जानवर को बर्वता से चारो पैर काटने सहित कई आरोप दर्ज हो चुके हैं।

Google search engine
Previous articleटोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी इस बार सर्वाधिक पदक जीतेंगे – श्रेयसी सिंह
Next articleतीसरे लहर को देखते हुए ANM के बीच स्वछता किट का हुआ वितरण