मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सिरसिया बरियारपुर में बीते दिन जहरीली शराब पीने से चार की मौत चार गम्भीर हालत में भर्ती अन्य कई ग्रसित होने की बाते सामने आ रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमों में मचा हड़कंप, आनन फानन में गांव में पहुंचे कई कई आला अधिकारी और घटना की जाँच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
आप को बता दे की सुबह करीब 11 बजे तक दो लोगो की मौत हो चुका जिसके बाद दोपहर में फिर दो की मौत हो गई जिसके बाद मौत का आकड़ा पहुँचा चार पर।
लोगो का कहना है कि सोमवार के दिन ए सभी लोग शराब पिया जिसके बाद शरीर अस्वस्थ हो गया तो परिजनों ने शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती करवा जिसके बाद दो व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जहरीली शराब से मरने वाले व्यक्ति और जहरीली शराब से ग्रसित का नाम
*कांटी जहरीली शराब मामले में मृतकों की सूची-*
1.सुमित राय
2.अशोक राय
3.रामबाबू राय
4.दिलीप राय
*बीमार में शामिल*-
1.श्यामकिशोर राम(आंख की रौशनी गायब)
2.लालू दास
3.हरिकिशोर
4.मनोज कुमार
रिपोर्ट-चंदन कुमार