सराय ।- थाना क्षेत्र के सराय बाजार स्थित सुरज चौक के समीप वुधवार संध्या में सराय पुलिस समकालीन अभियान के तहत 5 व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अनील कुमार ने बताया कि वुधवार संध्या में समकालीन अभियान के तहत शराबियों पर नकेल कसने को लेकर सराय बाजार स्थित सुरज चौक पर वाहन जांच लगा 5 व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया।

सभी सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार निवासी राजेन्द्र साह के पुत्र संजीत साह,महम्मदाबाद गांव निवासी बैजू साह के पुत्र राजेश कुमार,भागवतपुर पटेढा़ गांव निवासी मेघनाथ प्रसाद के पुत्र नवीन कुमार सहित सदर थाना हाजीपुर क्षेत्र के पानापुर गौराही गांव निवासी कामेश्वर पासवान के पुत्र विजय पासवान,विश्वनाथ पासवान के पुत्र सुचिन्द्र पासवान को नशे कि हालत में गिरफ्तार कर थाने पर लाकर ब्रैश एनेलाइजर से जांच कर शराब पीने कि पुस्टि होने पर गुरूवार को पांचो व्यक्ति को गिरफ्तार कर हाजीपुर न्यायालय भेज दिया गया ।

Google search engine
Previous articleप्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के साथ किया बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
Next articleटीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुटुंब एप्प पर एक वर्ष के अंदर शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या हुई 50000 के पार