हाजीपुर(वैशाली)जिले के पातेपुर प्रखण्ड अन्तर्गत थाना क्षेत्र के सिमरबारा बाजार में भीषण अगलगी की घटना में लगभग 70 लाख रुपये के सामान जल कर राख हो गए। घटना करीब 2 बजे रात्रि की बताई जा रही है।दुकान में आग की लौ देखकर वहाँ अगल बगल के ग्रामीण पहुँचे किन्तु भयंकर आग को देख लोगों का साहस टूट गया और पातेपुर थाना को सूचना दिया।सूचना पर पातेपुर थाना से एक छोटा दमकल आया किन्तु उसमे पानी कम था।
जब तक महुआ से दमकल आया तब तक पूरा दुकान जलकर राख हो गया था।फिर बर्षा में दमकल ने आग फैलने से रोकने के लिए पानी मारकर आग पर काबू पाया।घटना की सूचना पर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन सिमरबाड़ा पहुँच कर स्थिति का जायजा लेते हुए बीडीओ,सीओ एवम अन्य पदाधिकारी को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार को हर संभव सहायता दिए जाने क निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद,स्थानीय मुखिया पति सह जिला पार्षद अशोक राय,पूर्व मुखिया पति सकिन्द्र राय,मोहम्मद गफ्फार,जिला पार्षद पूर्व निकटम प्रत्याशी डॉक्टर जय प्रकाश शर्मा,मोहम्मद मुख्तार,भोला झा आदि ने घटना स्थल पहुँच पीड़ित दुकानदार को ढांढस बढाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथिलेश कुमार शर्मा एवम अखिलेश शर्मा पिता राज कुमार शर्मा के फर्नीचर दुकान में आग लगने से 50 लाख की सामग्री जल कर नष्ट हो गया।
वहीं तीन और दुकान मोहम्मद सद्दाम,मोटरसाइकिल गैरेज,राम राज भगत होटल एवम वशिष्ट शर्मा के वेल्डिंग एवम लेथ दुकान में आग लगकर सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।चारो दुकानदारों ने अलग अलग पातेपुर थाने में आवेदन दिया है।पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि अगलगी की घटना के आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अनुसंधान कर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता।