वाणीश्री न्यूज़ डेस्क। रामपुर तहसील मिलक क्षेत्र के गांव, ग्राम पंचायत मोहम्मद नगर नानकार में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर, जन चौपाल लगाई गई, यह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, उपजिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जनता की सुनी समस्याएं, और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

कुछ शिकायतें पेंटिंग में, वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष पहुंचा, युवक लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी, ने एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह एवं तहसीलदार राकेश कुमार सोनी को अंगवस्त्र पहना कर किया सम्मानित, और कुछ समस्याएं बताई जो कि भूमि से संबंधित, सरकारी भूमि और निजी संपत्ति पर कर लिया दबंगों ने कब्जा, वह आपके माध्यम से नहीं होने देंगे भू माफियाओं का कब्जा, अधिकारियों ने आश्वासन दिया और जल्द ही निस्तारण करने का आदेश दिया।

इस मौके पर मौजूद रहे, तहसीलदार राकेश कुमार सोनी, न्याय तहसीलदार अर्ची गुप्ता, कानूनगो फिरासत अली, हल्का लेखपाल सुमित चौहान, अभिषेक शर्मा, सुनील कुमार, नितिन पटेल, ग्राम प्रधान पति अनिल गंगवार, रोजगार सेवक महेंद्र गंगवार, लालता प्रसाद गंगवार समाज सेवी, विपिन गंगवार, रवि गंगवार, और आदि लोग मौजूद रहे!

Google search engine
Previous articleवार्ड सचिव के चुनाव में अनियमितता किये जाने का हुआ मामला उजागर
Next articleबाबा साहब भीम राव अंबेडकर का 131वां जन्मदिवस समारोह जन्दाहा प्रखंड कार्यालय पर आयोजित