वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली),रिपोर्ट: मोहम्मद शाहनवाज अता। जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं, नेताओं ने अलग-अलग अंदाज मेें आसमान छूती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बारिश में भीग कर भी कार्यकर्ता व नेता डटे रहे।हाजीपुर से लेकर महुआ, महनार, जन्दाहा, पातेपुर, चेहराकलां, भगवानपुर, राघोपुर, सहदेई बुजुर्ग, देसरी, बिदुपुर, लालगंज, पटेढ़ी बेलसर, वैशाली, गोरौल, राजापाकर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की गई।
इस दौरान हाजीपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी साईकिल मार्च कर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किए।इस दौरान पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम, पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद शहबाजपुरी, महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन, राजद नेता सरफराज एजाज, जीशान खान, कांग्रेस नेता शाहिद खान, मंजर आलम, राजद नेता केदार यादव, पूर्व सांसद रामा सिंह आदि समेत सैंकड़ो नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।