शिक्षक भर्ती में होते देरी से अभ्यर्थी अक्रोशित ,करेंगे ट्विटर वार

पटना | शिवम प्रियदर्शी

बिहार में 94000 शिक्षक भर्ती का मुद्दा एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है | एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थी ने भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के विरोध में 21 नवंबर को ट्विटर के जरिये विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए है | विदित हो की लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद जून 2021 में सरकार ने शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया को पुनः एक बार शुरू किया था जिसमे दो चरण की काउंसलिंग के उपरांत 38 हजार अभ्यर्थी का चयन किया गया जिसके डॉक्यूमेंट की जाँच की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी जिसके बाद अभ्यर्थी को उम्मीद था की उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा लेकिन अभितक न तो डॉक्यूमेंट की जांच हो पायी है और न ही बचे हुए सीटों पर काउंसलिंग।इस संबंध में बिहार प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थी संघ के सौरव कुमार का कहना है की शिक्षा मंत्री द्वारा हर बार नये नये बहाने के साथ बहाली प्रक्रिया को फसाए रहते है | विभाग द्वारा ज़ब 31 अक्टूबर तक डॉक्यूमेंट की जाँच की प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश निकला था तो फिर नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि क्यों नहीं जारी किया जा रहा है| साथ ही टीचर्स एकेडमी ग्रुप के विवेक कुमार का कहना है कि समय पर नियुक्ति पत्र न देकर बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग शिक्षक अभ्यर्थियों का गला घोंटने का काम कर रही है।अभ्यर्थियों ने कहा कि विभाग अविलम्ब नियुक्ति पत्र वितरण का शॉर्ट शेड्यूल जारी करे |शिक्षक भर्ती में होते देरी को देखते हुए बिहार के सभी शिक्षक अभ्यर्थी और देश के अनेक संगठनों ने 21 नवंबर को ट्वीटर आंदोलन का आह्वान किया है |

Google search engine
Previous articleबिदुपुर पुलिस ने छापा मार गांजा किया बरामद, वही अवैध शराब भट्टी को किया नष्ट
Next articleघर में तीसरी बार चोरी की घटना ‌से पुलिस के जवान दहशत में।