बिदुपुर प्रखंड के ANM के बीच आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के द्वारा DFID के सहयोग से कोविड-19 से बचाव हेतु स्वछता कीट वितरण किया गया। इस स्वछता कीट मे 10 N95 मास्क, 1 आक्सीमीटर, 1थर्मल गण, फेस सिलड मास्क 4, गलबस 6  रजिस्टर पेन इत्यादि समान थे।

https://youtu.be/-hOviXX69JA

इस कार्यक्रम मे आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत से आये हुए एरिया मैनेजर शानतुंग सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि स्वच्छता कीट देने का उदेश्य ANM लोग की सुरक्षा पहला तथा इससे वह अपने अपने क्षेत्र मे लोगो का बुखार, ऑक्सिजन पल्स इत्यादि की जाँच कर सकते हैं जिससे तीसरी लहर के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
PHC बिदुपुर के डॉक्टर प्रभा ने बताया कि आगा खान संस्थान को बहुत बहुत धन्‍यवाद। हमलोग अपने व्यवहार को बदलकर कोरोना पर वार कर सकते है। PHC हेल्थ मैनेजर डॉ चंदन ने कहा कि आगा खान  संस्थान का वेक्सिनेशन को बढ़ावा देने में बहुत योगदान है।
कार्यक्रम का संचालन कंसल्टेंट इकबाल शेख ने किया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा जीतेश गिरी ने किया। मौके पर आलोक कुमार, मकरध्वज कुमार, रिंकू कुमारी इत्यादि शामिल थे।
Previous articleवैशाली जिला के लालगंज में तेज हथियार से वार कर काटा हाथ,पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
Next articleबिदुपुर में धान के बीज वितरण योजनाओं की हुई समीक्षा