पातेपुर से विजय कुमार कि रिपोर्ट: पातेपुर के खोआजपुर बस्ती पंचायत भवन पर आरटीपीएस काउंटर का विधिवत उद्घाटन सोमवार को हुआ। आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान, स्थानीय मुखिया बबीता राय, बीडीओ, मनोज कुमार राय,सीओ मुन्ना प्रसाद,राजद के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से मुहैया कराने के लिए कोई कोड़ कसर नहीं छोड़ रही है जिसका उदाहरण प्रतेयक पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खोला जाना है। अब लोगों को प्रमाण पत्र, समाजिक सुरक्षा पेंशन आदि के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में भटकना नहीं पड़ेगा अब पंचायत के लोग अपने पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर से सभी प्रकार के प्रमाणपत्र बनवा सकेंगे एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन भी आनलाईन कर सकेंगे।

 

वहीं बीडीओ ने कहा कि पंचायत के लोगों को आरटीपीएस काउंटर पर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह इसकी शिकायत उन्हें करें दोषी पाए जाने वाले आरटीपीएस के कर्मी पर सख्त कानुनी‌ कारवाई की जाएगी।

इस अवसर पर पंचायत सचिव सुनील कुमार,उप मुखिया पवन कुमार राय, वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र राम,दीलीप चौधरी, अशोक राय, राजेश कुमार, पंकज कुमार, सरपंच संतोष राय, सुनील कुमार राय, अखिलेश कुमार, राहुल कुमार,रामउदेश राय, रोजगार सेवक अंगज कुमार, हर्षवर्धन कुमार ,डाटा आपरेटर अजीत कुमार, सहित भारी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleबिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
Next articleनीरज मिश्रा बने कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव